50+ Happy Krishna Janmashtami Images and Hindi Messages
Krishna Janmashtami 2022: Janmashtami marks the occasion of Lord Krishna’s birth. He was Lord Vishnu’s eighth avatar. This auspicious Hindu festival will be observed nationwide on August 30th. You can send Beautiful Images and Messages to your loved ones on this auspicious day to share your feelings about Janmashtami. Sharing motivational Krishna Janmashtami quotes enhances the joyous atmosphere of this special day.
you can celebrate the celebration of Krishna Janmashtami with your family, friends, and loved ones. Send them your best Krishna Janmashtami Images with Messages.
Krishna Janmashtami Images With Text Messages
- राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा। - पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये - माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया। - नन्द के घर आनन्द भयो,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की। - गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया। - कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार। - माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार। - यशोमति Mom से,
Talking नंदलाला,
राधा Q Fair,
I m Q काला,
बोली Smiling मईया
Listen मेरे लाला,
…. वो City की item,
तु Village का ग्वाला,
That’s why U काला…..Happy Janmastmi
Radhe Radhe🙏🙏
- माखन की कटोरी, मिश्री वाला थाल..
बारिश की खुशबू, फूलों की बौछार..
हार्दिक शुभकामनाये सबको, जन्माष्टमी का त्यौहार.. - राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा। - हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे श्याम का नाम जपें,
मिट जाए दुविधाएं सारी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं - नन्द के घर आनन्द भयो,
जय कन्हैया लाल की,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय कन्हैया लाल की,
जय मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं